Daily Current Affairs in hindi GK 09 DECEMBER 2019 for RRB NTPC, Group D, SSC CGL, SBI, IBPS, NVS, Police, UPSC
Q - 1 Daily Current Affairs
a . असम
b . ओडिशा
C . राजस्थान
d . मेघालय
Date - 7 से 20 दिसम्बर
Place - शिलोंग के निकट उमरोई में किया जायेगा ।
हैण्ड - इन - हैण्ड
संयुक्त सैन्य अभ्यास " हैण्ड - इन - हैण्ड " की शुरुआत वर्ष 2007 कुनमिंग ( चीम ) में हुई थी , इसके दूसरे संस्करण का आयोजन भारत में कर्नाटक के बेलगाम में किया गया था , उसके बाद इस अभ्यास का आयोजन बद कर दिया गया था । पांच वर्ष पश्चात् 2013 में इस अभ्यास का आयोजन पुनः आरम्भ हुआ ।Q - 2 Daily Current Affairs
हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस स्थान पर राजस्थान उच्च न्यायालय के नये भवन का उद्घाटन किया ?
a . जोधपुर में
b . जयपुर में
C . बाड़मेर में
d . श्रीगंगानगर में
Note:- उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश - जस्टिस शरद अरविन्द बोबड़े
• केन्द्रीय विधि मंत्री - रविशंकर प्रसाद
• राजस्थान के राज्यपाल - कलराज मिश्र
• मुख्यमंत्री - अशोक गहलोत
• मुख्य न्यायाधीपति , राजस्थान उच्च न्यायालय - इन्द्रजीत महांती
Q - 3 Daily Current Affairs
हाल ही में Central Board of Indirect Taxes and Customs ( CBIC ) ने किस तिथि को GST स्टॉकहोल्डर फीडबैक दिवस मनाया ?
a . 5 दिसम्बर
b . 6 दिसम्बर
C . 7 दिसम्बर
d . 8 दिसम्बर
Note:- GST was launched at midnight on 1 July 2017
• Goods and services are divided into five different tax slabs for collection of tax - 0 % , 5 % , 12 % , 18 % and 28 % . However , petroleum products , alcoholic drinks , and electricity are not taxed under GST and instead are taxed separately by the individual state governments .
Q - 4 Daily Current Affairs
किस फैशन डिज़ाइनर को Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India ( TRIFED ) का चीफ डिजाईन कंसलटेंट नियुक्त किया गया है।
a .ऋतू बेरी को
b . मनीष मल्होत्रा को
C . विक्की कौशल को
d . संजय अग्निहोत्री को
Note - TRIFED was established in August 1987
Q - 5 Daily Current Affairs
हाल ही में किसने लन्दन चेस क्लासिक की FIDE ओपन श्रेणी का ख़िताब जीता ?
a . आर . प्रग्गनानन्द
B . सतीश गुप्ता
C . पंकज लोधी
d . सतीश मीणा
Q - 6 Daily Current Affairs
हाल ही में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने किस बैंक के साथ 5 , 000 करोड़ रुपये के लिए एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया है ?
a . पंजाब नेशनल बैंक
b . भारतीय स्टेट बैंक
C. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
d . केनरा बैंक
Note:- ऋण का उपयोग एनटीपीसी के पूंजीगत व्यय को वित करने के लिए किया जाएगा ।
• एनटीपीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक - गुरदीप सिंह - भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष - रजनीश कुमार
Q - 7 Daily Current Affairs
हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नर्सिंग कर्मियों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड्स 2019 के तहत कितने पुरस्कार प्रदान किए ?
a . 20 पुरस्कार
b . 26 पुरस्कार
C . 36 पुरस्कार
d . 46 पुरस्कार
Note:- यह पुरस्कार केरल के कोझीकोड की स्वर्गीय लीनी सजेश तथा उनके पति सजेश को दिया गया , जिनकी केरल में निपाह वायरस से संक्रमित रोगी की देखभाल के दौरान मृत्यु हो गई ।
• अन्य 35 पुरस्कार सहायक मिडवाइव्स ( ANMs ) , लेडी हेल्थ विजिटर्स ( LHVS ) और । विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की नर्स कर्मियों को प्रदान किए गए ।
फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड्स
i. विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने वर्ष 2020 को नर्स और मिडवाइफ वर्ष घोषित किया है ।
॥ . वर्ष 2020 में फ्लोरेंस नाइटिंगेल की 200वीं जयंती भी है , जिनके नाम पर ये पुस्कार दिया जाता है ।
iii . फ्लोरेंस नाइटिंगेल नाइटिंगेल का जन्म लंदन में हआ था और उन्होंने नर्सिंग के जरिए लोगों की सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया था ।
iv . फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1973 में भारत सरकार दवारा नों द्वारा किए गएँ अनुकरणीय कार्यों को सम्मानित करने के लिए की गई थी ।
Q - 8 Daily Current Affairs
कौन सा पुलिस थाना देश के सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची में पहले स्थान पर है ?
a . अबरडीन पुलिस थाना
b . गोपालगंज पुलिस थाना
C . कालू पुलिस थाना
d . मयूरविहार पुलिस थाना
नोट:- गृहमंत्रालय ने देश में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 10 पुलिस थानों की सूची जारी की है । अंडमान निकोबार दवीप समूह का अबरडीन पुलिस थाना संपत्ति विवाद , महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों के खिलाफ अपराध से निपटने के मामलों में देश के सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची में पहले स्थान पर है । इस सूची में गुजरात बालसीनोर थाना दूसरे स्थान पर है जबकि मध्य प्रदेश का अज्क बरहानपर को तीसरा स्थान मिला है ।
Q - 9 Daily Current Affairs
हाल ही में नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम ने किसके साथ महात्मा गांधी दवारा उनकी 150वीं जयंती मनाने के लिए लिखी गई किताबों , पत्रों और भाषणों की एक ऑनलाइन रिपॉजिटरी गांधीपेडिया को विकसित करने के लिए हाथ मिलाया है ?
a . IIT गांधीनगर और IIT खड़गपुर ने
b . IIT BHU और IIT कानपुर
c . IIT मद्रास और IIT खडगपुर
d . IIT मुंबई IIT कोलकाता
Note:- नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम
महानिदेशक : ए . डी . चौधरी
स्थापित : 4 अप्रैल 1978
मुख्यालय : कोलकाता ,
भारत मूल संगठन : संस्कृति मंत्रालय
Gandhipedia का उद्देश्य महात्मा गांधी के प्रेरक कार्यों को सार्वजनिक करना है ।
Q - 10 Daily Current Affairs
किस देश ने 2019 के नाटो ( नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन ) शिखर सम्मेलन की मेजबानी की ?
a . ब्रिटेन
b . जापान
C . जर्मनी
d . अमेरिका
PLACE - लंदन , ब्रिटेन - इस साल नाटो का 70 वां स्थापना दिवस मनाया गया
नाटो के सदस्य देश : 29
स्थापना : 4 अप्रैल 1949
मुख्यालय : ब्रसेल्स , बेल्जियम
- यह सम्मलेन नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग की अध्यक्षता में किया गया .