Daily Current Affairs in hindi GK 10 DECEMBER 2019 for RRB NTPC, Group D, SSC CGL, SBI, IBPS, NVS, Police, UPSC
Q - 1 Daily Current Affairs
a . ज़ोजिबिनी टुन्ज़ी
b . प्यूर्टो रिको
c . कैटरियोना ग्रे
d . मारिया फोगाट
Note:- साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्ज़ी ने 68वीं मिस यूनिवर्स खिताब जीतने के लिए दुनिया भर की 90 से अधिक प्रतिभागियों को हराया ।
• मिस यूनिवर्स 2019 प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के अटलांटा में किया गया ।
• इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से वर्तिका सिंह ने हिस्सा लिया , लेकिन वह टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी ।
मिस यूनिवर्स
1 . इस प्रतियोगिता में प्यूर्टो रिको मेडिसन एंडरसन उप - विजेता रहीं । ॥ . सुश्री टुन्ज़ी को ताज पहनाने वाली फिलीपींस की कैटरियोना ग्रे , 2018 मिस यूनिवर्स खिताब की विजेता थीं ।
Q - 2 Daily Current Affairs
54वां पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
a . मुंबई
b . लखनऊ
c . भोपाल
d . पुणे
Note:- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में आयोजित 54वें पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक सम्मेलन में शिरकत की ।
• प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया ।
• सम्मेलन के दौरान अधिकारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मैडल से सम्मानित किया गया ।
Q - 3 Daily Current Affairs
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ( NSE ) के नए अध्यक्ष कौन बने ?
a . सुरजीत देसवाल
b . धर्मेन्द्र प्रधान
C . संजय देशमुख
d . गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
Note:-NSE Stock exchange
Location : Mumbai , India
Founded : 1992
हाल ही में इनकी नियुक्ति को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ( sebi ) द्वारा मंजूरी दी गई ।
Q - 4 Daily Current Affairs
नरसंहार पीड़ितों की याद और इसकी रोकथाम के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
a . 5 दिसंबर
b . 8 दिसंबर
C. 9 दिसंबर
d . 10 दिसंबर
Note:- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 9 दिसंबर को नरसंहार अपराध के पीड़ितों की याद और इसकी रोकथाम के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस ( International Day of Commemoration and Dignity of the Victims of the Crime of Genocide and of the Prevention of this Crime ) के रूप में चिन्हित किया हैं ।
Q - 5 Daily Current Affairs
" Duchifat - 3 " किस देश का रिमोट सेंसिंग उपग्रह है जिसको इसरो के श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण स्थल से लॉन्च किया जाएगा ?
a . जापान
b . अमेरिका
C . इजराइल
d . बांग्लादेश -
Note:-" Duchifat - 3 " उपग्रह को इज़राइल के हर्ज़लिया साइंस सेंटर और शार हानेगेव हाई स्कूल के छात्रों दवारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है । - यह एक रिमोट सेसिंग उपग्रह है जिसके माध्यम से देश के सभी स्कूली छात्र पृथ्वी अवलोकन के माध्यम से प्रयोग कर सकेंगे । - " Duchifat - 3 " इजरायली छात्रो द्वारा निर्मित श्रृंखला का तीसरा उपग्रह है ।
Q - 6 Daily Current Affairs
हाल ही किस दिन अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस ( International Anti - Corruption Day ) मनाया गया ?
a . 02 दिसंबर
b . 04 दिसंबर
C . 07 दिसंबर
d . 09 दिसंबर
• THEME - " United Against Corruption - Take action - Lead the change - Be the change
नोट:- " इस दिवस का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है । संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 31 अक्टूबर 2003 को एक प्रस्ताव पारित कर ' अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस ' मनाए जाने की घोषणा की थी ।
Q - 7 Daily Current Affairs
हाल ही में किस देश की सरकार ने देश की रेस्टोरेंट में महिला और पुरुषों के लिए दो अलग - अलग एंट्रेंस गेट की बाध्यता को समाप्त कर दिया है ?
a . सऊदी अरब
b . कुवैत
c . ईरान
d . जापान
Note:- सऊदी अरब में लगातार कानूनों में बदलाव किए जा रहे हैं । - हाल ही में सऊदी अरब की महिलाओं को स्वतंत्र रूप से यात्रा करने की अनुमति भी मिली है । - इस पहले पुरुष अभिभावक को साथ होना जरूरी था ।
Q - 8 Daily Current Affairs
हाल ही में उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मामलों की त्वरित सुनवाई हेतु कितने फास्ट ट्रैक अदालतों के गठन की घोषणा की है ?
a . 208
b . 218
C . 238
d . 248
Note:- उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि इनमें से 144 अदालतें दुष्कर्म के मामलों की नियमित रूप से सुनवाई करेंगी जबकि 74 अदालतों में पॉक्सो के मामले सुने जाएंगे । इन अदालतों के गठन पर होने वाले खर्च का 60 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार तथा 40 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार उठाएगी ।
Q - 9 Daily Current Affairs
हाल ही में किस नृत्य समीक्षक एवं इतिहासकार को सत्रिया नृत्य को लोकप्रिय बनाने हेतु माधवदेव पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया ?
a . डॉ कालकांत ओझा को
b . डॉ संजय गौतम को
c . डॉ अमरेंद्र देशमुख को
d . डॉ सुनील कोठारी को
Note:- सत्रिया नृत्य की उत्पत्ति 15वीं शताब्दी में श्रीमंत शंकरदेव द्वारा शुरू किये गए नव - वैष्णव आंदोलन के एक हिस्से के रूप में ' सत्र ' मठ में हुई थी । - यह पूर्वोत्तर भारत के असम की प्रसिद्ध नृत्य शैली है । । . इसमें पौराणिक कथाओं का समावेश होता है प्रारंभ में यह नृत्य पुरुषों दवारा किया जाता था परंतु अब इसे महिलाओं द्वारा भी किया जाता है ।
Q - 10 Daily Current Affairs
हाल ही में किस राज्य ने डीम्ड फ़ॉरेस्ट ( Deemed Forests ) की एक नई परिभाषा दी जिसे केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा वर्ष 1996 में वनों के बारे में दिए गए एक निर्णय दायरे से बाहर बताया है ?
a . उत्तराखंड राज्य सरकार ने
b . उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने
c . मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने
d . असम राज्य सरकार ने
नोट:- उत्तराखंड के अनुसार , वहाँ के राजस्व आँकड़ों में दर्ज 10 हेक्टेअर क्षेत्र या उससे अधिक क्षेत्र के वन जिनका वितान घनत्व ( Canopy Density ) 60 % से अधिक हो , वे ही डीम्ड फ़ॉरेस्ट माने जाएंगे । साथ ही यह भी कहा गया कि इनमें 75 % स्थानीय प्रजातियों के पेड़ - पौधे होने चाहिये ।