Daily Current Affairs in hindi GK 07 DECEMBER 2019 for RRB NTPC, Group D, SSC CGL, SBI, IBPS, NVS, Police, UPSC
Q - 1 Daily Current Affairs
a . 3 दिसंबर
b . 4 दिसंबर
C . 5 दिसंबर
d . 6 दिसंबर
Died : 6 December 1956 , Delhi
Note:- आम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को ब्रिटिश भारत के मध्य भारत प्रांत ( अब मध्य प्रदेश ) में स्थित महूं नगर सैन्य छावनी में हआ था ।
• वे रामजी मालोजी सकपाल और भीमाबाई की अंतिम संतान थे ।
• 14 अप्रैल को उनका जन्म दिवस आम्बेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता।
Q - 2 Daily Current Affairs
किस अभिनेत्री को यूनिसेफ के ' डैनी काये मानवतावादी पुरस्कार ' से सम्मानित किया गया ?
a . प्रियंका चोपडा
b . दीपिका पादुकोण
c . ऐश्वर्या राय
d . आलिया भट्ट
Note:- डैनी काये मानवतावादी पुरस्कार अभिनेता डैनी काये के नाम पर रखा गया - वे एक अमेरिकी अभिनेता , नर्तक और गायक थे । - वे यूनिसेफ के पहले सद्भावना दूत भी थे ।
Q - 3 Daily Current Affairs
हाल ही में जारी Global Climate Risk Index 2019 के अनुसार भारत जलवायु परिवर्तन से प्रभावित देशों की सूची में कौन से स्थान पर हैं ?
a . दूसरे
b . तीसरे
C . चौथे
d . पांचवें
Note:- रिपोर्ट के अनुसार , विगत 20 वर्षों में कुल 12000 मौसम संबंधी घटनाओं में लगभग 5 , 00 , 000 लोगों की मौत हुई ।
Q - 4 Daily Current Affairs
भारत किस देश के साथ इंद्र नामक सैन्याभ्यास करता है ?
a . नेपाल
b . चीन
C . जापान
d . रूस
Note:- इंद्र अभ्यास की शुरुआत साल 2003 में हई थी । - इस अभ्यास में दोनों देशों की तीनो सेनायै ( थल सेना , वायुसेना तथा नौसेना ) हिस्सा लेते है । - 2019 में इस अभ्यास का आयोजन बबीना ( near Jhansi ) , गोवा एवं पुणे में किया जायेगा ।
Q - 5 Daily Current Affairs
हाल ही में किस ब्यक्ति को भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून के तहत भगौड़ा घोषित किया गया है ?
a . नीरव मोदी
b . जतिन प्रसाद
c . विक्रम मग्गो
d . हितेन मोदी
Note:- पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून के तहत नीरव देश का दूसरा भगोड़ा घोषित हुआ है । • जनवरी में कोर्ट ने शराब कारोबारी विजय माल्या को भगोड़ा घोषित किया था ।
Q - 6 Daily Current Affairs
केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किस राज्य में अवंती मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया ?
a . मध्य प्रदेश
b . पंजाब
C. कर्नाटक
d . हिमाचल प्रदेश
Note:- Madhya Pradesh
Governor : Lalji Tandon
Capital : Bhopal
Chief minister : Kamal Nath
• यह मध्य भारत का पहला फूड पार्क है जो 51 एकड़ से अधिक क्षेत्रों में फैला हुआ है । इसका निर्माण 150 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है ।
Q - 7 Daily Current Affairs
हाल ही में इसरो ने किस राज्य के कुलसेकरपटिनम के पास थूथुकुडी में अपने दूसरे अंतरिक्ष केंद्र के लिये भूमि अधिग्रहण की है ?
a . तमिलनाडु
b . कर्नाटक
c . केरल
d . आंध्र प्रदेश
Note:- Indian Space Research Organisation
Headquarters : Bengaluru
Founder : Vikram Sarabhai
Founded : 15 August 1969
Director : K . Sivan
• नये अंतरिक्ष केंद्र इसरो के आगामी लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान ( Small Satellite Launch Vehicle ) के लॉन्च के लिये महत्वपूर्ण होगा ।
Q - 8 Daily Current Affairs
RBI की पाँचवीं विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान भारत की रेपो रेट कितनी रखी गई है ?
a . 6 . 5 प्रतिशत
b . 6 . 2 प्रतिशत
C . 5 . 9 प्रतिशत
d . 5 . 15 प्रतिशत
Note:- मौजूदा समय में रेपो रेट 5 . 15 फीसदी है , वहीं रिवर्स रेपो रेट की दर 4 . 90 फीसदी है । - इस साल केन्द्रीय बैंक अब तक पांच बार रेपो रेट में बदलाव कर चुका है । कुल मिलाकर इस साल अब तक रेपो रेट में 1 . 35 फीसद तक की कटौती की जा चुकी है ।
Q - 9 Daily Current Affairs
हाल ही में केंद्र सरकार ने पुलिस स्टेशनों में महिला सहायता डेस्क की स्थापना और सुदृढ़ीकरण हेतु ' निर्भया फंड ' से कितने करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
a . 150 करोड़ रुपये
b . 100 करोड़ रुपये
C . 180 करोड़ रुपये
d . 200 करोड़ रुपये
Note:- यह योजना राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू की जाएगी । - केंद्रीय गृह मंत्रालय और महिला बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से इस धनराशि का उपयोग करके सभी थानों में महिला सहायता डेस्क और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट की स्थापना की जाएगी ।
Q - 10 Daily Current Affairs
किस ऐप को वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ गूगल प्ले ऐप घोषित किया गया ?
a . माधुरी दीक्षित ऐप
b . प्रियंका चोपड़ा ऐप
c . हेमा मालिनी ऐप
d . शिल्पा शेट्टी ऐप
Note:- बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की फिटनेस ऐप " शिल्पा शेट्टी ऐप " को ' व्यक्तिगत विकास ' की श्रेणी में गूगल प्ले की 2019 की सर्वश्रेष्ठ ऐप के लिए चुना गया हैं ।