Daily Current Affairs in hindi GK 05 DECEMBER 2019 for RRB NTPC, Group D, SSC CGL, SBI, IBPS, NVS, Police, UPSC
Q - 1 Daily Current Affairs
a . 1 दिसंबर
b . 2 दिसंबर
c . 3 दिसंबर
d . 4 दिसंबर
Q - 2 Daily Current Affairs
a . मात्सुगु असकवा
b . योसिनोरि आशुकी
C . विपिन बत्रा
d . रानिल बिक्रमसिंघे
Note:- Asian Development Bank
Headquarters : Mandaluyong , Philippines
Founded : 19 December 1966
Membership : 68 countries
Purpose : Economic development
• एशियन डेवलपमेंट बैंक ( ADB ) बोर्ड ने सर्वसम्मति से मात्सुगु असकवा को अपना नया अध्यक्ष चुना है । वह वर्तमान में जापान के प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री के विशेष सलाहकार नियुक्त हैं , जो 17 जनवरी , 2020 को एडीबी के 10वें अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे ।
• वह ताकीहीको नकाओ का स्थान लेंगे , जो 16 जनवरी , 2020 को पद से सेवानिवृत होंगे ।
Q - 3 Daily Current Affairs
भोपाल गैस त्रासदी कब हुई थी ?
a . 1 दिसंबर , 1984
b . 2 दिसंबर , 1984
c . 3 दिसंबर , 1984
d . 4 दिसंबर , 1984
Note:- I . इस वर्ष भोपाल गैस त्रासदी की 35वीं बरसी मनाई गई ।
II . यह विश्व की सबसे भीषणतम औद्योगिक त्रासदियों में से एक है , जो 2 दिसंबर , 1984 की रात को यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड ( UCIL ) में मिथाइल आइसो साइनाइड के रिसाव के कारण हुई थी ।
III . जिसके कारण भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रो में गैस के प्रभाव से 3 , 787 लोगों मृत्यु हो गई थी ।
Q - 4 Daily Current Affairs
हाल ही में रूस और किस देश ने पावर ऑफ़ साइबेरिया नामक क्रॉस बॉर्डर गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया ?
a . चीन
b . पाकिस्तान
C . नेपाल
D. श्रीलंका
Note:- रूस की भूमिका यूरोप में एक प्राथमिक गैस आपूर्तिकर्ता की रही है लेकिन रूस और चीन के बीच पावर ऑफ साइबेरिया पहली क्रॉस बॉर्डर गैस पाइपलाइन है ।
Q - 5 Daily Current Affairs
हाल ही में अमेरिका ने किस देश को 10 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता राशि दी है ?
a . ईरान
b . अफगानिस्तान
C . लेबनान
d . पाकिस्तान
Note:- Lebanon ( लेबनान )
Capital : Beirut
currency : Lebanese pound
Continent : Asia
•अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लेबनान को 10 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता दी है जिसे पहले रोक दिया गया था । यह रोक लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी द्वारा अपने मंत्रिमंडल में आतंकी संगठन हिजबुल्ला के सदस्यों को शामिल करने के कारण लगी थी ।
Q - 6 Daily Current Affairs
स्वीडन के शासक का क्या नाम है जो हाल ही में पांच - दिवसीय भारत यात्रा पर आये है ?
a . कार्ल सोलहवें गुस्ताफ
b . मार्क एंटोनियो
c . जोसेफ मोनाको पंचम
d . एडविन ब्रोज़ालो
Note:- राजा गुस्ताफ की यह तीसरी भारत यात्रा है । - राजा अपने देश के उच्च स्तरीय उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं । - दोनों देशों के बीच 2018 में द्विपक्षीय व्यापार 3 . 37 अरब डॉलर का था ।
Q - 7 Daily Current Affairs
गूगल की मूल कंपनी का क्या नाम है ?
a . अल्फाबेट
b . एबीसीडी
c . टेकजाएंट
d . एजटेक
Note:- हाल ही में गूगल ने भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को अपनी मूल कंपनी अल्फाबेट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ ) नियुक्त किया है . पिचाई इस पद पर लैरी पेज का स्थान लेंगे ।
Q - 8 Daily Current Affairs
FSSAI द्वारा हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को देश का प्रथम ' ईट राईट स्टेशन ' प्रमाणन दिया गया ?
a . रांची
b . ग्वालियर
C . मुंबई सेंटल
d . पटना
Note:- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा हाल ही में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेदशन को देश का पहला ' ईट राइट स्टेशन ' घोषित किया गया है । इस स्टेशन पर यात्रियों को स्वस्थ आहार , स्वच्छता , पेयजल , खाद्य अपशिष्ट प्रबंधन आदि के चलते इसे ' ईट राइट स्टेशन ' घोषित किया गया है ।
Q - 9 Daily Current Affairs
किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 16 दिसंबर से पूरे शहर में फ्री वाईफाई देने का घोषणा की है ?
a . पंजाब
b . दिल्ली
C . गुजरात
d . झारखण्ड
Note:- इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में सभी बस स्टैंड पर 3000 वाईफाई के हॉटस्पॉट लगेंगे ।
- पूरी दिल्ली में कुल 11000 हॉटस्पॉट लगेंगे ।
- हर यूजर को प्रति महीने 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा ।
Q - 10 Daily Current Affairs
हाल ही में किसके द्वारा भारतीय पोषण एंथम का अनावरण किया गया
a . वेंकैया नायडू
b . नरेंद्र मोदी
c . लाल कृष्ण आडवाणी
d . अमित शाह
Note:- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में ' भारतीय पोषण एंथम ' का शुभारंभ किया । इसका लक्ष्य भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए इस एंथम को देश के कोनों - कोनो तक ले जाना है । एंथम की अवधारणा केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय ( MoWCD ) द्वारा तैयार की गई है , जिसे प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा हैं और शंकर महादेवन ने गाया हैं ।