Daily Current Affairs 23 October 2019 Current Affairs In Hindi
प्रश्न - 1 Daily Current Affairs
किस राज्य सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है कि जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे हैं उन्हें वर्ष 2021 से राज्य में सरकारी नौकरी से वंचित होना पड़ेगा ?
a . राजस्थान
b . महाराष्ट्र
C. केरल
d . असम ।
Notes:- असम मंत्रिमंडल ने यह फैसला किया है कि 01 जनवरी 2021 के बाद दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्तियों को कोई सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी ।
✳️ राज्य सरकार द्वारा बनाए गये छोटे परिवार के मानक के अनुसार लोगों को न केवल कारी नौकरी पाने के लिए बल्कि नौकरी की पूरी अवधि के दौरान भी बच्चों की संख्या का ध्यान रखना होगा ।
✳️दो से अधिक बच्चे होने पर उन्हें सरकारी नौकरी से निकाला भी जा सकता है ।
Important point for Assam:-
Capital : Dispur
Chief minister : Sarbananda Sonowal
Governor - Jagdish Mukhi
प्रश्न - 2 Daily Current Affairs
हाल ही में किसने नाइजीरिया के लागोस में आयोजित ITF महिला टेनिस टूर्नामेंट जीता ?
a . पूजा बीस्ट ने
b . अंकिता रैना ने
C .रिया भाटी ने
d . निरुपमा संजीव
Notes:- रिया भाटी ने ITF महिला टेनिस टूर्नामेंट में स्लोवेनिया की खिलाड़ी नास्तजा कोलर को 7 - 5 , 1 - 6 , 6 - 3 से हराया है ।
✳️रिया का यह तीस्रा एकल खिताब था , उन्होंने 2016 और 2017 में अपने आखिरी दो खिताब जीते थे ।
प्रश्न - 3 Daily Current Affairs
हाल ही में कहाँ पर दुनिया का सबसे पुराना प्राकृतिक मोती खोजा गया ?
a . दक्षिण अफ्रीका
b . जापान
c . वियतनाम
d . अबू धाबी
Notes:- इस मोती का ' अबू धाबी पर्ल ' रखा गया है क्योकि यह संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी से दूर मारवा द्वीप पर खोजा गया है ।
✳️यह मोती यह करीब 8 , 000 साल पुराना है जो मारवा द्वीप में खुदाई के दौरान मिले एक कमरे के फर्श पर पाया गया है । -
✳️पुरातत्वविदों ने रेडियोकार्बन डेटिंग का उपयोग करके यह पता लगाया कि यह मोती नियोलिथिक समय में 5800 और 5600 BC के मध्य का है ।
हाल ही में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) , प्रहलाद सिंह पटेल ने किस स्थान पर आयोजित सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र ( CCRT ) के ' डिजिटल भारत डिजिटल संस्कृति ' कार्यक्रम में CCRT का ई - पोर्टल और यूट्यूब चैनल लॉन्च किया ?
a . पुणे में
b . मुंबई में
C . कोलकाता में
d . नई दिल्ली में ।
Notes:- इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सुनील शुक्ला द्वारा निर्देशित फ़िल्म ' रहस ' भी रिलीज़ की । रहस मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रासलीला है ।
✳️ इसके बाद , उन्होंने जीवन सिंह ठाकुर द्वारा लिखित एक किताब " देवास की सांस्कृतिक परम्परा " का विमोचन किया है ।
Important point for CCRT:-
CCRT = Centre for Cultural Resources and Training
निदेशक : ऋषि कुमार वशिष्ठ
CCRT की स्थापना : 1979
प्रश्न - 5 Daily Current Affairs
18वां गुटनिरपेक्ष आंदोलन / Non - Aligned Movement शिखर सम्मेलन 2019 किस स्थान पर आयोजित किया जाएगा ?
a . बाकू , अजरबैजान में
b . टोक्यो , जापान में
c . पुणे , भारत में
d . कैलिफोर्निआ , USA में
DATE - 25 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2019
Notes:- NAM के 18वें शिखर सम्मेलन की मेज़बानी अज़रबैजान गणराज्य के अध्यक्ष श्री इल्हाम अलीयेव करेंगे ।
✳️ इस सम्मेलन में नेपाल के प्रधानमंत्री ओली और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी भाग लेंगी ।
✳️ गुट निरपेक्ष आंदोलन की स्थापना 1961 में हुई थी भारत
✳️ NAM ( Non - Aligned Movement ) शिखर सम्मेलन का संस्थापक सदस्य है ।
✳️ NAM बैंडुंग सिद्धांतों पर आधारित है जो कि 1955 में बेलग्रेड शिखर सम्मेलन , एफ्रो - एशियाई सम्मेलन में अपनाया गया था ।
✳️ इस आंदोलन ने कई देशों के लिए स्वतंत्रता प्राप्ति की दिशा में काम किया ।
✳️ गुटनिरपेक्षता के सिद्धांत नेपाल की विदेश नीति NAM के मूल सिद्धांतों में से एक हैं ।
✳️ 17वां NAM शिखर सम्मेलन 2016 में वेनेजुएला के मार्गारीटा द्वीप पर आयोजित किया गया था ।
प्रश्न - 6 Daily Current Affairs
हाल ही में कहाँपर दुनिया की सबसे तेज़ चींटी पाई गई
a . सवाना के जंगलो में
b . काजीरंगा नेशनल पार्क में
c . ब्लैक से में
d . उत्तरी सहारा मरुस्थल में
Notes:- यह चींटी दुनिया की 12 , 000 ज्ञात चींटी प्रजातियों में से सबसे तेज़ है , जिसकी चाल 855 मिलीमीटर प्रति सेकंड़ है ।
✳️इसका वैज्ञानिक नाम कैटाग्लाईफिस बोम्बेसाईना ( Cataglyphis bombycina ) है ।
✳️इस चींटी की खोज जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ उल्म और फ्रीबर्ग के शोधकर्ताओं की टीम ने उत्तरी सहारा में ट्यूनीशिया के डोज़ इलाके में की है ।
प्रश्न - 7 Daily Current Affairs
निम्न में से कौन भारत के 65वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं ?
a . रौनक साधवानी
b . गौरव सिन्हा
c . पुलकित भाटिया
d . पंकज शर्मा
Notes:- रौनक साधवानी भारत के 65वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं ।
✳️हाल ही में इन्होने रूसी ग्रैंडमास्टर अलेक्जेंडर मोटलेव को 13 साल , 9 महीने और 28 दिन की उम्र में हराकर जीत दर्ज की ।
प्रश्न - 8 Daily Current Affairs
हाल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने " स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित उपकरणों " खरीद के लिए कितने करोड़ रूपये की मंजूरी दी ?
a . 2200 करोड़ रुपये
b . 3000 करोड़ रुपये
c . 3300 करोड़ रुपये
d . 3500 करोड़ रुपये
Notes:- हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित उपकरणों के लिए 3300 करोड़ रुपये से अधिक की रक्षा बलों के लिए पूंजी खरीद की स्वीकृति प्रदान की ।
✳️ इस धनराशि से टी - 72 और टी - 90 टैंकों के लिए तीसरी पीढ़ी के एंटी - टैंक गाइडेड मिसाइल ( ATGM ) की खरीद की जायेगी ।
प्रश्न - 9 Daily Current Affairs
निम्न में से किस देश ने हाल ही में भारत के साथ डाक सेवा बंद कर दी है ?
a . चीन
b . पाकिस्तान
C . नेपाल
d . बांग्लादेश
Notes:- Pakistan ( पाकिस्तान )
Capital : Islamabad
Currency : Pakistanirupee
Prime minister : Imran Khan
Population : 19 . 7 crores ( 2017 ) World Bank
President : Arif Alvi
प्रश्न - 10 Daily Current Affairs
निम्न में से किस तिथि को पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
a . 20 अक्टूबर
b . 22 अक्टूबर
C . 21 अक्टूबर
d . 11 अक्टूबर
Notes:- 21 अक्टूबर , 1959 को लद्दाख ( जम्मू - कश्मीर ) के हाट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीनी _ _ हमले का डटकर मुकाबला करते हुए शहीद हुए CRPF के 10 वीर जवानों की शहादत को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरण दिवस मनाया जाता है
✳️ हाल ही में भारत सरकार ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पलिसकर्मियों के सम्मान में दिल्ली के चाणक्यपुरी में 6 . 12 एकड़ भूमि पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की स्थापना की थी ।
हमारी website पर आने के लिए धन्यवाद।
हाल ही में कहाँ पर दुनिया का सबसे पुराना प्राकृतिक मोती खोजा गया ?
a . दक्षिण अफ्रीका
b . जापान
c . वियतनाम
d . अबू धाबी
Notes:- इस मोती का ' अबू धाबी पर्ल ' रखा गया है क्योकि यह संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी से दूर मारवा द्वीप पर खोजा गया है ।
✳️यह मोती यह करीब 8 , 000 साल पुराना है जो मारवा द्वीप में खुदाई के दौरान मिले एक कमरे के फर्श पर पाया गया है । -
✳️पुरातत्वविदों ने रेडियोकार्बन डेटिंग का उपयोग करके यह पता लगाया कि यह मोती नियोलिथिक समय में 5800 और 5600 BC के मध्य का है ।
प्रश्न - 4 Daily Current Affairs
हाल ही में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) , प्रहलाद सिंह पटेल ने किस स्थान पर आयोजित सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र ( CCRT ) के ' डिजिटल भारत डिजिटल संस्कृति ' कार्यक्रम में CCRT का ई - पोर्टल और यूट्यूब चैनल लॉन्च किया ?
a . पुणे में
b . मुंबई में
C . कोलकाता में
d . नई दिल्ली में ।
Notes:- इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सुनील शुक्ला द्वारा निर्देशित फ़िल्म ' रहस ' भी रिलीज़ की । रहस मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रासलीला है ।
✳️ इसके बाद , उन्होंने जीवन सिंह ठाकुर द्वारा लिखित एक किताब " देवास की सांस्कृतिक परम्परा " का विमोचन किया है ।
Important point for CCRT:-
CCRT = Centre for Cultural Resources and Training
निदेशक : ऋषि कुमार वशिष्ठ
CCRT की स्थापना : 1979
प्रश्न - 5 Daily Current Affairs
18वां गुटनिरपेक्ष आंदोलन / Non - Aligned Movement शिखर सम्मेलन 2019 किस स्थान पर आयोजित किया जाएगा ?
a . बाकू , अजरबैजान में
b . टोक्यो , जापान में
c . पुणे , भारत में
d . कैलिफोर्निआ , USA में
DATE - 25 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2019
Notes:- NAM के 18वें शिखर सम्मेलन की मेज़बानी अज़रबैजान गणराज्य के अध्यक्ष श्री इल्हाम अलीयेव करेंगे ।
✳️ इस सम्मेलन में नेपाल के प्रधानमंत्री ओली और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी भाग लेंगी ।
✳️ गुट निरपेक्ष आंदोलन की स्थापना 1961 में हुई थी भारत
✳️ NAM ( Non - Aligned Movement ) शिखर सम्मेलन का संस्थापक सदस्य है ।
✳️ NAM बैंडुंग सिद्धांतों पर आधारित है जो कि 1955 में बेलग्रेड शिखर सम्मेलन , एफ्रो - एशियाई सम्मेलन में अपनाया गया था ।
✳️ इस आंदोलन ने कई देशों के लिए स्वतंत्रता प्राप्ति की दिशा में काम किया ।
✳️ गुटनिरपेक्षता के सिद्धांत नेपाल की विदेश नीति NAM के मूल सिद्धांतों में से एक हैं ।
✳️ 17वां NAM शिखर सम्मेलन 2016 में वेनेजुएला के मार्गारीटा द्वीप पर आयोजित किया गया था ।
प्रश्न - 6 Daily Current Affairs
हाल ही में कहाँपर दुनिया की सबसे तेज़ चींटी पाई गई
a . सवाना के जंगलो में
b . काजीरंगा नेशनल पार्क में
c . ब्लैक से में
d . उत्तरी सहारा मरुस्थल में
Notes:- यह चींटी दुनिया की 12 , 000 ज्ञात चींटी प्रजातियों में से सबसे तेज़ है , जिसकी चाल 855 मिलीमीटर प्रति सेकंड़ है ।
✳️इसका वैज्ञानिक नाम कैटाग्लाईफिस बोम्बेसाईना ( Cataglyphis bombycina ) है ।
✳️इस चींटी की खोज जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ उल्म और फ्रीबर्ग के शोधकर्ताओं की टीम ने उत्तरी सहारा में ट्यूनीशिया के डोज़ इलाके में की है ।
प्रश्न - 7 Daily Current Affairs
निम्न में से कौन भारत के 65वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं ?
a . रौनक साधवानी
b . गौरव सिन्हा
c . पुलकित भाटिया
d . पंकज शर्मा
Notes:- रौनक साधवानी भारत के 65वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं ।
✳️हाल ही में इन्होने रूसी ग्रैंडमास्टर अलेक्जेंडर मोटलेव को 13 साल , 9 महीने और 28 दिन की उम्र में हराकर जीत दर्ज की ।
प्रश्न - 8 Daily Current Affairs
हाल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने " स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित उपकरणों " खरीद के लिए कितने करोड़ रूपये की मंजूरी दी ?
a . 2200 करोड़ रुपये
b . 3000 करोड़ रुपये
c . 3300 करोड़ रुपये
d . 3500 करोड़ रुपये
Notes:- हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित उपकरणों के लिए 3300 करोड़ रुपये से अधिक की रक्षा बलों के लिए पूंजी खरीद की स्वीकृति प्रदान की ।
✳️ इस धनराशि से टी - 72 और टी - 90 टैंकों के लिए तीसरी पीढ़ी के एंटी - टैंक गाइडेड मिसाइल ( ATGM ) की खरीद की जायेगी ।
प्रश्न - 9 Daily Current Affairs
निम्न में से किस देश ने हाल ही में भारत के साथ डाक सेवा बंद कर दी है ?
a . चीन
b . पाकिस्तान
C . नेपाल
d . बांग्लादेश
Notes:- Pakistan ( पाकिस्तान )
Capital : Islamabad
Currency : Pakistanirupee
Prime minister : Imran Khan
Population : 19 . 7 crores ( 2017 ) World Bank
President : Arif Alvi
प्रश्न - 10 Daily Current Affairs
निम्न में से किस तिथि को पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
a . 20 अक्टूबर
b . 22 अक्टूबर
C . 21 अक्टूबर
d . 11 अक्टूबर
Notes:- 21 अक्टूबर , 1959 को लद्दाख ( जम्मू - कश्मीर ) के हाट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीनी _ _ हमले का डटकर मुकाबला करते हुए शहीद हुए CRPF के 10 वीर जवानों की शहादत को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरण दिवस मनाया जाता है
✳️ हाल ही में भारत सरकार ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पलिसकर्मियों के सम्मान में दिल्ली के चाणक्यपुरी में 6 . 12 एकड़ भूमि पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की स्थापना की थी ।
हमारी website पर आने के लिए धन्यवाद।
Please share your experience
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏