Daily Current Affairs 22 October 2019 Current Affairs In Hindi
प्रश्न - 1 Daily Current Affairs
हाल ही में किस ब्यक्ति को निकारागुआ गणराज्य में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है ?
a . कमलेश तिवारी
b . यस जयशंकर
C . सुनील महतो
d . उपेन्द्र सिंह रावत
Notes:- Nicaragua ( निकारागुआ ) -Country in Central America
Capital : Managua
Currency : Nicaraguan cordoba
Official language : Spanish
प्रश्न - 2 Daily Current Affairs
किस ब्यक्ति को भारतीय बैंक संघ का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है ?
a . सुनील मेहता
b . रजनीश कुमार
c . संजय प्रधान
d . मनीष सिन्हा
Notes:- SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार को भारतीय बैंक संघ ( Indian Banks ' Association ) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है ।
✳️ वह सुनील मेहता का स्थान लेंगे , जो पंजाब नेशनल बैंक के MD और CEO
✳️ IDBI बैंक के MD और CEO राकेश कुमार 2019 - 2020 के लिए IBA के माननीय सचिव होंगे ।
प्रश्न - 3 Daily Current Affairs
हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किस राज्य में कर्नल चेवांग रिनचेन सेतु का उद्घाटन किय गया ?
a . लद्दाख में
b . असम में
c . सिक्किम में
d . मणिपुर में
Notes:- इस पुल का नाम कर्नल चेवांग रिनचेन के नाम पर रखा गया है , कर्नल रिनचेन लद्दाख से भारतीय सेना के अफसर थे । उन्हें 1952 में महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था ।
✳️इस पुल की ऊंचाई 14 , 650 फीट तथा चौड़ाई 4 . 5 मीटर है । इस पुल का निर्माण बॉर्डर रोड्स संगठन ( BRO ) द्वारा किया गया है । इस पुल का निर्माण 15 महीने में किया गया ।
प्रश्न - 4 Daily Current Affairs
हाल ही में भारतीय साइक्लिस्ट रोनाल्डो सिंह ने एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता ?
a . स्वर्ण पदक
b . रजत पदक
C . कांस्य पदक
d . कोई पदक नहीं
Notes:- भारतीय साइक्लिस्ट रोनाल्डो सिंह ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में पुरुष जूनियर केरिन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है ।
✳️रोनाल्डो के अलावा , इस आयोजन में जेम्स सिंह ने कांस्य पदक जीता है ।
प्रश्न - 5 Daily Current Affairs
भारत - म्यांमार के नौसेना का संयुक्त अभ्यास IMNEX - 2019 कहाँ पर आयोजित किया गया ?
a . आन्ध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में
b . केरल के तिरुवनंतपुरम में
C . तमिलनाडु के चेन्नाई में
d . मुंबई तट पर
DATE - 19 to 22 0ctober
Notes:- यह इस अभ्यास का दूसरा संस्करण है ।
इसका उद्घाटन INS रणविजय जहाज पर हुआ ।
यह अभ्यास दो फेज में आयोजित किया गया : हार्बर फेज ( Harbour phase ) और सी फेज ( Sea Phase ) |
प्रश्न - 6 Daily Current Affairs
मिस्र अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन 2019 का मिक्स डबल्स का खिताब किसने जीता ?
a . कुहू गर्ग और ध्रुव रावत
b . पि वि सिंधी और के श्रीकांत ने
c . पूजा बीस्ट और संजय बीस्ट ने
d . इनमे से किसी ने नहीं -
Notes:- कुहू गर्ग और ध्रुव रावत की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने ऑल इंडिया फाइनल में उत्कर्ष आरोड़ा और करिश्मा वाडकर की जोड़ी को 21 - 16 , 22 - 20 से हराया ।
प्रश्न - 7 Daily Current Affairs
हाल ही में किस ब्यक्ति को उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने " सर्वाधिक प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक पुरस्कार " प्रदान किया ?
a . संकल्प सिंह
b . हरिहरन कुमार
C . अरुणा जोशेफ
d . के . पारासरन को
Notes:- उन्हें यह पुरस्कार एज केयर इंडिया द्वारा आयोजित बुजुर्ग दिवस समारोह के अवसर पर दिया गया है ।
✳️ उन्हें 2003 में पद्म भूषण और 2011 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था ।
✳️ के . पारासरन भारत के पूर्व अटॉनी जनरल रह चुके है ।
प्रश्न - 8 Daily Current Affairs
हाल ही में भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र वाहिनी ने किस राज्य में दो दिवसीय युद्धाभ्यास आयोजित किया ?
a . राजस्थान
b . मध्य प्रदेश
C . उत्तर प्रदेश
d . महाराष्ट्र
Notes:- यह युद्ध अभ्यास राजस्थान के फील्ड फायरिंग रेंज जैसलमेर में आयोजित किया गया । - इस अभ्यास में आपसी समन्वय की जांच करने के लिए आर्टिलरी , आर्स और मैकेनाइज्ड फोर्स , आर्मी एयर डिफेंस और हेलीकॉप्टर ऑफ आर्मी एविएशन को शामिल किया गया तथा स्वदेशी रूप से निर्मित हुलके हेलीकॉप्टर रुद्र और स्व - चालित आर्टिलरी गन सिस्टम K - 9 वज्र भी इस अभ्यास में शामिल किया गया ।
प्रश्न - 9 Daily Current Affairs
सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट 2019 किसने जीता ?
a . ग्रेट ब्रिटेन
b . भारत .
C. बांग्लादेश
d . श्रीलंका
Notes:- ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को मलेशिया में आयोजित हुए अन्तर्राष्ट्रीय पुरुष अंडर - 21 हॉकी टूर्नामेंट में सुल्तान जोहोर कप 2019 के 9वें संस्करण के फाइनल में 2 - 1 से हराया ।
✳️भारत के शिनानंद लाकरा ने 5 गोल करके शीर्ष स्थान प्राप्त किया ।
✳️जापान के कोसी कावाबे को बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब दिया गया , और ग्रेट ब्रिटेन के ऑलिवर पेयनी गोलकीपर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब दिया गया है ।
प्रश्न - 10 Daily Current Affairs
निम्नलिखित में से किस तिथि को विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है ?
a . 20 अक्टूबर
b . 21 अक्टूबर
C . 22 अक्टूबर
d . 25 अक्टूबर
विषय " Better Data , Better Lives "
हमारी website पर आने के लिए धन्यवाद।
Notes:- SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार को भारतीय बैंक संघ ( Indian Banks ' Association ) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है ।
✳️ वह सुनील मेहता का स्थान लेंगे , जो पंजाब नेशनल बैंक के MD और CEO
✳️ IDBI बैंक के MD और CEO राकेश कुमार 2019 - 2020 के लिए IBA के माननीय सचिव होंगे ।
प्रश्न - 3 Daily Current Affairs
हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किस राज्य में कर्नल चेवांग रिनचेन सेतु का उद्घाटन किय गया ?
a . लद्दाख में
b . असम में
c . सिक्किम में
d . मणिपुर में
Notes:- इस पुल का नाम कर्नल चेवांग रिनचेन के नाम पर रखा गया है , कर्नल रिनचेन लद्दाख से भारतीय सेना के अफसर थे । उन्हें 1952 में महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था ।
✳️इस पुल की ऊंचाई 14 , 650 फीट तथा चौड़ाई 4 . 5 मीटर है । इस पुल का निर्माण बॉर्डर रोड्स संगठन ( BRO ) द्वारा किया गया है । इस पुल का निर्माण 15 महीने में किया गया ।
प्रश्न - 4 Daily Current Affairs
हाल ही में भारतीय साइक्लिस्ट रोनाल्डो सिंह ने एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता ?
a . स्वर्ण पदक
b . रजत पदक
C . कांस्य पदक
d . कोई पदक नहीं
Notes:- भारतीय साइक्लिस्ट रोनाल्डो सिंह ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में पुरुष जूनियर केरिन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है ।
✳️रोनाल्डो के अलावा , इस आयोजन में जेम्स सिंह ने कांस्य पदक जीता है ।
प्रश्न - 5 Daily Current Affairs
भारत - म्यांमार के नौसेना का संयुक्त अभ्यास IMNEX - 2019 कहाँ पर आयोजित किया गया ?
a . आन्ध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में
b . केरल के तिरुवनंतपुरम में
C . तमिलनाडु के चेन्नाई में
d . मुंबई तट पर
DATE - 19 to 22 0ctober
Notes:- यह इस अभ्यास का दूसरा संस्करण है ।
इसका उद्घाटन INS रणविजय जहाज पर हुआ ।
यह अभ्यास दो फेज में आयोजित किया गया : हार्बर फेज ( Harbour phase ) और सी फेज ( Sea Phase ) |
प्रश्न - 6 Daily Current Affairs
मिस्र अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन 2019 का मिक्स डबल्स का खिताब किसने जीता ?
a . कुहू गर्ग और ध्रुव रावत
b . पि वि सिंधी और के श्रीकांत ने
c . पूजा बीस्ट और संजय बीस्ट ने
d . इनमे से किसी ने नहीं -
Notes:- कुहू गर्ग और ध्रुव रावत की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने ऑल इंडिया फाइनल में उत्कर्ष आरोड़ा और करिश्मा वाडकर की जोड़ी को 21 - 16 , 22 - 20 से हराया ।
प्रश्न - 7 Daily Current Affairs
हाल ही में किस ब्यक्ति को उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने " सर्वाधिक प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक पुरस्कार " प्रदान किया ?
a . संकल्प सिंह
b . हरिहरन कुमार
C . अरुणा जोशेफ
d . के . पारासरन को
Notes:- उन्हें यह पुरस्कार एज केयर इंडिया द्वारा आयोजित बुजुर्ग दिवस समारोह के अवसर पर दिया गया है ।
✳️ उन्हें 2003 में पद्म भूषण और 2011 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था ।
✳️ के . पारासरन भारत के पूर्व अटॉनी जनरल रह चुके है ।
प्रश्न - 8 Daily Current Affairs
हाल ही में भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र वाहिनी ने किस राज्य में दो दिवसीय युद्धाभ्यास आयोजित किया ?
a . राजस्थान
b . मध्य प्रदेश
C . उत्तर प्रदेश
d . महाराष्ट्र
Notes:- यह युद्ध अभ्यास राजस्थान के फील्ड फायरिंग रेंज जैसलमेर में आयोजित किया गया । - इस अभ्यास में आपसी समन्वय की जांच करने के लिए आर्टिलरी , आर्स और मैकेनाइज्ड फोर्स , आर्मी एयर डिफेंस और हेलीकॉप्टर ऑफ आर्मी एविएशन को शामिल किया गया तथा स्वदेशी रूप से निर्मित हुलके हेलीकॉप्टर रुद्र और स्व - चालित आर्टिलरी गन सिस्टम K - 9 वज्र भी इस अभ्यास में शामिल किया गया ।
प्रश्न - 9 Daily Current Affairs
सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट 2019 किसने जीता ?
a . ग्रेट ब्रिटेन
b . भारत .
C. बांग्लादेश
d . श्रीलंका
Notes:- ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को मलेशिया में आयोजित हुए अन्तर्राष्ट्रीय पुरुष अंडर - 21 हॉकी टूर्नामेंट में सुल्तान जोहोर कप 2019 के 9वें संस्करण के फाइनल में 2 - 1 से हराया ।
✳️भारत के शिनानंद लाकरा ने 5 गोल करके शीर्ष स्थान प्राप्त किया ।
✳️जापान के कोसी कावाबे को बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब दिया गया , और ग्रेट ब्रिटेन के ऑलिवर पेयनी गोलकीपर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब दिया गया है ।
प्रश्न - 10 Daily Current Affairs
निम्नलिखित में से किस तिथि को विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है ?
a . 20 अक्टूबर
b . 21 अक्टूबर
C . 22 अक्टूबर
d . 25 अक्टूबर
विषय " Better Data , Better Lives "
हमारी website पर आने के लिए धन्यवाद।
Please share your experience
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏